माँ दुर्गा विसर्जन पर आश्चे बोछोर अबार होबे का जयकारा सभी ने लगाया,मुख्यमंत्री से माँग की!!
देहरादून में बंगाली महासभा माँ दुर्गा विसर्जन पर CM से माँग की!!

उत्तराखण्डः 13 अक्टूबर 2024, रविवार को देहरादून / राजधानी स्थित 11 अक्टूबर को नवमी और कन्यापूजन के साथ संपन्न हो गया। इसके बाद अगले दिन विजयदश्मी के दिन 12 अक्तूबर 2024 को गंगा जी में दुर्गा माता का विसर्जन किया गया। साथ ही पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाओं की शोभायात्रा धूमधाम के साथ विशेष ढोलबाजों के साथ निकल गई । इस अवसर पर देहरादून में बंगाली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अधीर मुखर्जी ने मुख्यमंत्री से माँग की कि उत्तराखण्ड में लाखों बंगाली निवास करते हैं व हज़ारों दुर्गा पूजा , गणेश पूजा , सरस्वती पूजा , लक्ष्मी पूजा , विश्वकर्मा पूजा व छठ पूजा होती है। इस कार्य के लिए सरकार को हर शहर में छोटे जलाशय बनाकर मूर्तियों के विसर्जन में सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए। जिससे कि हिंदू परंपरा व ऐसे कार्यक्रमों को जीवित रखा जा सके नहीं तो हिंदू समाज की परंपराएँ धीरे धीरे इन असुविधाओं के कारण विलुप्त हो जायेंगी ।
वही इस मौके पर दुर्गा पूजा कमेटी के संयोजक अधीर मुखर्जी ने बताया कि आज सभी महिलाओं ने माँ की विदायी में माँ को सिंदूर लगा कर और मिठाई खिलाकर माँ से अपने पति के दीर्धायु होने व अपने परिवार में सुख शांति व स्मृद्धि बनाये रखने के लिए मंगल कमायें की और अगले वर्ष आने के लिए निमंत्रण व निवेदन किया। वही सभी महिलाओं व भक्तों ने आपस में सिंदूर लगाकर एक दूसरे को विजया दशमी की बधाई दी । और माँ की विदाई में बैंड बाज़े और ढोल के साथ नृत्य कर उनको विदा किया । माँ दुर्गा के साथ सभी मूर्तियों का मालदेवता में विसर्जन किया और आश्चे बोछोर अबार होबे का जयकारा सभी ने लगाया । कलश में जल लाकर साय ८ बजे मंदिर में शांति ज़ल सभी भकतों को छिड़क कर आश्रीवाद दिया। और सुख, शांति और समृद्धि की कामना की व मिष्ठान वितरित किया गया और एक दूसरे से गले लग कर बधाई दी।