उत्तराखण्डः 10 सितंबर 2024, मंगलवार को राजधानी /देहरादून स्थित पलटन बाजार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सत्यापन अभियान की कार्यवाही। वही इस मौके पर देहरादून स्थित बाहरी राज्यो से आकर फड़, ठेली, दुकानों के बाहर रिंग व दुकानों में काम करने वाले लोगो के सत्यापन किये जा रहे।
वही इस अभियान के दौरान पुलिस द्वारा अब तक 50 संधिक्त व्यक्तियों को हिरासत में लेकर लाया गया पुलिस लाइन, की जा रही सत्यापन की कार्यवाही की गई। वही इस मौके पर एसएसपी देहरादून ने कहा कि दून व्यापारी वर्ग से अनुरोध, अभियान के दौरान पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें। वही जिसमें मुख्य पल्टन बजार में दून पुलिस के कार्रवाई जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक छात्रा के साथ 7 सिंतबर को दून के मुख्य पलटन बाजार में छात्रा से छेड़खानी मामला तूल पकड़ा, जिसमें व्यापारियों में फूटा गुस्सा! बता दे कि दून पलटन बाजार कोतवाली, राजधानी /देहरादून स्थित मुख्य पलटन बाजार की जूतों की दुकान में यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। जानकारी के अनुसारजूते की दुकान में काम करने वाला युवक आरोपी ने छात्रा के सैंडल पैर में पहनाते वक्त यह छेड़छाड़ हरकत की। वही इस मामले को लेकर मौके पर पलटन बाजार में बवाल हुआ। लोगों ने दून शहर कोतवाली में मामले को लेकर शनिवार रात विरोध जताया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी की छात्रा ने कोतवाली में अपनी शिकायत में बताया कि वह बीते 07 सितंबर 2024 को अपने हॉस्टल से देहरादून पलटन बाजार आई थीं। बाजार में रिआंश फुटवियर नाम की दुकान पर खरीदारी के लिए गई। दुकान में पहुंचते ही नया माल आने की बात कहते हुए उन्हें सड़क के सामने से ऊपर के तल पर भेजा गया। वहां जाकर एक युवक ने मरून रंग की सैंडल दिखाई। आरोपी ने छात्रा को सैंडल पहनाने की कोशिश की।
वही जूते की दुकान में काम करने वाला युवक ने सैंडल पहनाते समय उसने ने जानबूझकर अश्लील हरकत की। उसने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट पर ही हाथ डाला। वही छात्रा ने आरोपी को धक्का देकर खुद को बचाया। छात्रा ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। साथ ही कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले किया गया।
इस दौरान 09 सितंबर 2024, सोमवार को वही इस मामले पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज दून वैली व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सोमवार को पलटन बाजार बंद रखा. व्यापारियों ने बाजार में घूम-घूमकर प्रदर्शन किया और खुली दुकानों को बंद कराया. इसके बाद व्यापारियों के गुस्से को शांत करने के लिए पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा. व्यापार मंडल ने देहरादून डीएम और एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा है।