उत्तराखंडचमोलीशासन-प्रशासन
कांग्रेस ने किया सत्र का बहिष्कार, अनुपूरक बजट पारित!
उत्तराखण्डः 21अगस्त 2024, को (अस्थायी) ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) उत्तराखंड विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र में आज सत्र का तीसरा और आखिरी दिन है। बीते दो दिनों में सदन में आठ विधेयक पेश हुए। वहीं, करीब पांच हजार करोड़ का अनुपूरक बजट भी पेश किया गया था। आज सदन में बजट पारित कर दिया गया है। वहीं, विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में आई आपदा से प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया। वहीं, कांग्रेस के विधायकों ने सत्र का बहिष्कार कर दिया।जिसके बाद विधायक विधानसभा के बाहर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।