उत्तराखण्डः 21अगस्त 2024, बुद्धवार को ,अस्थायी राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में विधानसभा उत्तराखंड में तीन दिवसीय मानसून सत्र के दौरान आज विधानसभा सत्र के पहले दिन पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत गैरसैंण के रामलीला मैदान पहुंचे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वह वीर चंद्र सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद एक घंटे उपवास पर बैठे। इसके बाद उन्होंने गैरसैंण नगर में बाइक पर बैठकर जुलूस निकाला।
वही उनका कहना है कि वह उपवास के बाद टाॅर्च से गैरसैंण की ग्रीष्मकालीन राजधानी को खोजने का काम करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भराड़ीसैंण/गैरसैंण की उपेक्षा के खिलाफ गैरसैंण स्थित महावीर चन्द सिंह गढ़वाली जी की मूर्ति के निकट मौन_उपवास किया। मौन उपवास, धरने में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया
। इस दौरान गैरसैंण क्षेत्र की विभिन्न महिला मंगल दलों, उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गोविन्द सिह कुंजवाल , पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, मनोज रावत, कांग्रेस वरिष्ठ नेतागण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।