उत्तराखण्डः 12 अगस्त 2024, सोमवार को देहरादून में नशा तस्करो पर दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी! वही जिसमें आज मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों/ नशा तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है, जिसके क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है :-
01: कोतवाली विकासनगर देहरादून:- 06.02 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर को गिरफ्तार, अभियुक्त नशा तस्करी मे पूर्व मे भी जा चुका है जेल।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11-08-2024 को चैकिंग के दौरान अभियुक्त सोहेल पुत्र नासिर निवासी वार्ड न0 9 ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून को ढकरानी नहर पटरी के पास से 06.02 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त पूर्व में भी नशा तस्करी के अभियोग में जेल जा चुका है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:- 1- सोहेल पुत्र नासिर निवासी वार्ड न0 9 ढकरानी, थाना विकासनगर, देहरादून, उम्र 19 वर्ष