सभ्यजनों से बैर नहीं, अराजक तत्वों की खैर नहीं
उत्तराखण्ड : 10 अगस्त 2024 ,चमोली। बेनीताल मेले में शराब पीकर हुड़दग मचाने वाले 04 व्यक्तियों को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने गिरफ्तार किया। बेनीताल में प्रारंभ हुए दो दिवसीय शहीद स्मृति मेले में 04 युवक गौरव पुत्र मेहरवान उम्र-23 वर्ष निवासी ग्राम रडोली थाना गैरसैंण जनपद चमोली, सचिन पुत्र श्री गोविन्द उम्र- 22 वर्ष निवासी ग्राम मालसी थाना गैरसैंण जनपद चमोली, संजय पुत्र प्रेम सिंह उम्र-21 वर्ष निवासी ग्राम मालसी थाना गैरसैंण जनपद चमोली व विनोद पुत्र प्रेम सिंह उम्र-24 वर्ष निवासी ग्राम घंडियाल थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली जो शराब के नशे में धुत थे व आपस में लड़-झग़ड कर मेले में शान्ति व्यवस्था को भंग कर रहे थे। इनको आपस में लड़ाई झगड़े के दौरान शारीरिक चोटें भी आयी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए तत्काल कार्रवाई की व चारों युवकों को अन्तर्गत धारा-81 पुलिस अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। अराजक तत्वों के विरूद्ध चमोली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। मेले में आने वाले सभी व्यक्तियों से संयम बरतने की अपील की गई है ताकि सभी का अनुभव सकारात्मक और सुरक्षित हो।