उत्तराखण्डः 08 अगस्त 2024, ब्रहस्पतिवार को देहरादून स्थित सीएम आवास पर मुख्य सेवा सदन में भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामीसे किसानों ने अपने मुद्दे रखें जिसमें हरियाणा के तर्ज पर MSP योजना को उत्तराखंड में लागू करने के संबंध में उत्तर प्रदेश के तर्ज पर उत्तराखंड में हाइब्रिड गाड़ियों पर रोड टैक्स में छूट देने के संबंध में , एवं किसनो के लिए ट्यूबवेल की बिजली मुफ्त कराने के संबंध में अपनी बात रखी ।
वही इस मौके पर भा कि, यू: आज भारतीय किसान यूनियन (WF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा
एवं प्रवक्ता अरुण शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कहा कि यू: सहारनपुर से हरबर्टपुर विकास नगर उत्तरकाशी रास्ते पर उत्तराखंड रोडवेज चलाने की मांग किसानों ने अपने मुख्यमंत्री से की, 20 वर्ष से अधिक होने पर राज्य की एक भी बस उसे रास्ते पर नहीं चलती हिमाचल उत्तर प्रदेश की बसें चलती हैं या प्राइवेट बसें सहारनपुर से उत्तरकाशी तक जाती है।इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अरूण शर्मा,राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी राजीव सचदेवा, राजीव थपलियाल, प्यारा सिंह, उदित पांडेय राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।