उत्तराखण्ड : 29 जुलाई 2024 ,पिथौरागढ़। कीड़ा जड़ी तस्करी मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस व वन विभाग की टीम संयुक्त द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से 1.63 किलो कीड़ा जड़ी व 3 लाख 93 हजार की नगदी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती रात कोतवाली धारचुला पुलिस व वन भिाग को सूचना मिली कि क्षेत्र में कोई वन तस्कर भारी मात्रा में कीड़ा जड़ी तस्करी हेतू आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व वन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र मेें चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम का गलाती चेक पोस्ट पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 63 ग्राम यारसा गंबू (कीड़ा जड़ी) व 3 लाख 93 हजार की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम त्रिलोक सिंह पुत्र भीम सिंह, निवासी गलाती तोक नारीधार पोस्ट रमतोली थाना कोतवाली धारचूला जिला पिथौरागढ़ बताया। पुलिस ने उसे वन अधिनियम की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है। बरामद कीड़ा जड़ी की कीमत साढ़े नौ लाख रूपये बतायी जा रही है।