उत्तराखण्ड : 24 जुलाई 2024 ,हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जानकारी देते हुये बताया की संजय निवासी ग्राम लिब्बहरेड़ी, मंगलौर मूल निवासी देवबंद, सहारनपुर की ई-रिक्शा ग्राम लिब्बरहेड़ी के निकट मुख्य मार्ग पर चल रही था, जिससे एक कांवड़िए के हल्का टकराने पर उसे बेहद मामूली चोट आने पर उक्त कांवड़िए के साथियों द्वारा एकदम से गुस्से में आकर ई-रिक्शा चालक से मारपीट करने के साथ-साथ उसके ई-रिक्शे में यह कहते हुए तोड़फोड़ कर दी गई कि “कांवड़ खंडित हो गई है” और अपने गंतव्य को रवाना हो गए जबकि उक्त मामले में कोई कांवड़ खंडित नहीं हुई थी।
उक्त प्रकरण में ई-रिक्शा चालक की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त संदर्भ में एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की बात की गई है साथ ही अपील भी की गई है कि कांवड़ यात्रा को सफल बनाने एवं भोलों के सहयोग हेतु हरिद्वार पुलिस जद्दोजहद से लगी हुई है ऐसे में अगर कभी इस प्रकार की कोई बात सामने आती भी है तो एकदम से अपना आपा न खोएं और पुलिस को तुरंत सूचना दें।