
उत्तराखंड: 08 जुलाई 2024, सोमवार को उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग उत्तराखण्ड शासन, डाण्डा लखौण्ड, सहस्त्रधारा रोड देहरादून स्थित (NHM) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड कार्यालय निदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार (पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक, उत्तराखंड) डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा को स्वास्थ्य सलाहकार चयनित किया गया।
साथ ही आज 8 जुलाई 2024, सोमवार को उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग उत्तराखण्ड शासन, डाण्डा उन्होंनें अपना कार्यभार एनएचएम, स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय उत्तराखंड देहरादून में डाॅ. बहुगुणा ने आज कामकाज भी संभाल लिया है। बता दे कि स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. बहुगुणा के सेवानिवृत्त होने के 3 साल बाद उन्हें स्वास्थ्य सलाहकार बनाया है।
इस दौरान उत्तराखंड एनएचएम कार्यालय के आदेश अनुसार डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा (पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक, उत्तराखंड) स्वास्थ्य सलाहकार नियुक्त किया गया।
इस दौरान डॉ. तृप्ति ने सभी चिकित्सक और कर्मचारियों से कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना उनका पहला मकसद है। सभी को इसके लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी संवर्ग के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए वे निरंतर प्रयास करेंगी।
उन्होंने अपने सभी स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जो मुझे जिम्मेदारी मिली है मैं उस पर खरा उतारने का हर संभव प्रयास करूंगी। मेरी कोशिश रहेगी कि स्वास्थ्य विभाग में नई तकनीकी और सलाह प्रदान करने में सभी का सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि उत्तराखंड राज्य में जो स्वास्थ संबंधी योजनाएं सरकार की ओर से एवं एनएचएम द्वारा प्रदान की जा रही है उनको और नई रूपरेखा देने में एवं नए सुझाव प्रदान करना स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को जन-जन तक लाभान्वित करना हमारा यही उद्देश्य रहेगा।साथ ही एनएचएम एवं स्वास्थ संबंधी विभिन्न योजनाओं को समझना बैठकों के साथ उनका समाधान निकालना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी।
बता दे कि डॉक्टर बहुगुणा अपने कार्यकाल के दौरान आप एक मृदुल स्वभाव शैली एवं ईमानदार डीजी महानिदेशक रही है। इनकी कार्य प्रणाली एवं एक स्वच्छ छवि को देखते हुए एक बार फिर से विश्वास जताते हुए इनको स्वास्थ्य सलाहकार के अहम पद पर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई है ।
इस मौके पर प्रांतीय भौतिक चिकित्सा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉॅ अलोक त्यागी, (फिजियोथेरेपिस्ट),वरिष्ट उपाध्यक्ष रमेश शाह, महासचिव मुनीष रस्तोगी, ने बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टर बहुगुणा मैडम, पूर्व डीजी को सरकार ने यह महत्वपूर्ण पद स्वस्थ्य सलाहकार नियुक्त कर नारी शक्ति का सम्मान किया है।
आज इस अवसर पर डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा मैडम ने अपना कार्यभार ग्रहण करने पर सभी अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मीयों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि यह राज्य के लिए गौरव है!