चमोली
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने के कारण अवरुद्ध
उत्तराखण्ड : 06 जुलाई 2024 ,चमोली। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जनपद चमोली क्षेत्रांतर्गत कई स्थानो पर मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार कोतवाली चमोली क्षेत्रांतर्गत भनेरपानी (पीपलकोटी), पुराना नगर पंचायत पीपलकोटी व छिनका के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है।
वहीं थाना बद्रीनाथ क्षेत्रांतर्गत कंचनगंगा नाला मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है।
वहीं थाना जोशीमठ क्षेत्रांतर्गत पागलनाला व हेलंग के पास मलबा आने के कारण हाईवे बंद है।
वहीं थाना गोविंदघाट क्षेत्रांतर्गत जोशीमठ और गोविंदघाट के बीच पिनौला घाट के पास पहाड़ी से स्लाइड आने के कारण हाईवे बंद हो गया है।