उत्तराखण्ड : 02 जुलाई 2024 ,हरिद्वार : हरिद्वार के लक्सर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।आज कुछ बदमाशों ने लक्सर के बसेड़ी गांव के रहने वाले युवक दानिश उर्फ भूरा को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। घायल हालत में दानिश को इलाज के लिए लक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।