उत्तराखण्ड : 28 जून 2024 ,चमोली। आगामी विधानसभा उप चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया। आगामी विधानसभा उप चुनाव 2024 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता बनाए रखने के दृष्टिगत आज चमोली पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों द्वारा कस्बा गोविन्दघाट व थाना गोपेश्वर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थान मंडल क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनमानस को आगामी विधानसभा उप चुनाव को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने, आदर्श आचार संहिता का पालन कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, शान्तिपूर्वक चुनाव कराये जाने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने, भय मुक्त व बिना किसी प्रलोभन में आये मतदान करने तथा अवैध शराब/मादक पदार्थों के वितरण सम्बन्धी व अन्य प्रकार की महत्वपूर्ण सूचना की जानकारी तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।