ABVP ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का पुतला दहन कर सीबीआई जाँच की माँग की
उत्तराखण्ड : 22 जून 2024 ,देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं ने लैंसडाउन चौक पर NTE राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का पुतला दहन कर सीबीआई जाँच की माँग कर प्रदर्शन किया।
अभाविप उत्तराखण्ड के डॉ ममता सिंह सभी ज्ञात है कि पिछले कल अनियमितता के चलते यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द किया गया। इस वर्ष पीएचडी के प्रवेश भी यूजीसी नेट के स्कोर के आधार पर होने है इस कारण अभ्यर्थियों में अचानक असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नीट युजी के परीक्षा में अनियमिता के बाद अब युजीसी नीट की परीक्षा का पिछले कल रद्द होना था एनटीए जैसी सरकारी संस्था के ऊपर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है, यह स्थिति किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है।
शिक्षा मंत्रालय एवं संबंधित एजेंसियों से इस संबंध में स्थिति की त्वरित रूप से स्पष्ट करने एवं एनटीए की सुचिता के संदर्भ में ABVP सरकार से सीबीआई (CBI) जांच की मांग करती है।
जिसमें विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, प्रांत जनजातीय कार्य प्रमुख सागर तोमर, प्रांत मीडिया संयोजक यशवंत पवाँर, प्रांत कला मंच संयोजक कंचन पाँवर, दिव्यांशु नेगी, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक हन्नी सिसोदिया, प्रांत जनजातीय सह संयोजक नितिन चौहान, अरमान डोभाल, अक्षि मल्ल, आकाश कुमार, शिवानी रावत, वंशिका, रितिक नौटियाल, ऋषभ मल्होत्रा, अभिषेक कुंदन, अमन जोशी, नीलांश, आदि उपस्थित रहें।