उत्तराखण्ड : 21 जून 2024 , चमोली। खोये पर्स व नकदी वापस पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे पर लौटी मुस्कराहट।
हिमाचल प्रदेश से श्री बैकुण्ठ धाम दर्शन को आयी महिला श्रद्धालु श्रीमती बिना देवी का पर्स मंदिर परिसर में खो गया जिसकी सूचना उनके द्वारा रिक्रूट आरक्षी विकास सिंह को दी। पुलिस कर्मी द्वारा उक्त पर्स की ढूँढखोजकर पर्स को सकुशल बरामद करने के पश्चात महिला श्रद्धालु के सुपुर्द किया गया। जिसमें 7000/-रू0 की नगदी, आधार कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
महिला श्रद्धालु श्रीमती परीपली नगालक्ष्मी का पर्स तप्त कुंड परिसर में खो गया था जिसे होमगार्ड बीरेंद्र लाल द्वारा अथक प्रयासों से ढूँढकर महिला श्रद्धालु के सुपुर्द किया। पर्स में 20000/-रू. की नकदी, मोबाइल फोन व अन्य ज़रूरी कागजात थे। श्रद्धालुओं द्वारा जवानों की प्रशंसा करते हुए चमोली पुलिस का आभार प्रकट किया।