तृतीय योग शिविर का आयोजन
उत्तराखण्ड : 18 जून 2024 ,देहरादून। आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व चल रहे योग जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक (पीजी) मेड़िकल कॉलेज डोईवाला के संयुक्त तत्वाधान में तृतीय योग शिविर का आयोजन ग्राम फतेहपुर टाण्डा जीवनवाला में किया गया। शिविर में स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के योग विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. विपिन कुमार भट्ट एवं विभाग के विद्यार्थियों ने सभी योग जिज्ञासुओं को योग का अभ्यास कराया। इसमें उन्होने कहा कि योग हमारे जीवन को एक नयी राह दिखाने का कार्य करता है। इसके माध्यम ये सभी लोग उत्तम स्वास्थ प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक (पीजी) मेड़िकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में योग जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की व्यवस्थाओ में ग्रामवासी हरजीन्दर सिंह ने विशेष योगदान प्रदान किया। आयोजित शिविर में ग्राम के 30 बच्चों, युवाओं एवं व्यस्कों ने प्रतिभाग कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में हिमालयीय आयुर्वेदिक (पीजी) मेड़िकल कॉलेज के योग शिक्षक डॉ॰ आशीष डोभाल, एवं छात्र मोहित रावत, आकाश सिंह, वैष्णवी पुण्डीर, रिया तोमर, कल्पना नेगी, दीक्षिका पाल, हरगुन, ओशिन, अभिलाषा आदि मौजूद थे।