चमोली
बुजुर्गों और जरुरतमंदों का सहारा बनी पुलिस!
उत्तराखंड : 03 जून 2024 ,चमोली। देश के विभिन्न प्रदेशों से श्री हेमकुंड साहिब जी के दर्शन को काफी श्रद्धालु पहुँच रहे है। हेमकुंड साहिब तक काफी पैदल चढ़ाई होने के कारण कुछ श्रद्धालु ऐसे भी थे जो काफी बुजुर्ग होने के कारण थकान महसूस कर रहे थे व सांस संबंधी समस्याएं हो रही थी व सीढियां चढने में असमर्थ थे। ऐसे में हेमकुंड साहिब मार्ग पर मौजूद चमोली पुलिस के जवानों ने ऐसे बुजुर्ग श्रद्धालुओं व जरुरतमंदो को ब्रीथ स्प्रे व फास्ट पेन रिलीफ स्प्रे दिया गया व गंतव्य को भेजा गया।