Uncategorized

वाहन चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा!

उत्तराखंड : 21 मई 2024 ,देहरादून। वाहन चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने घटना को अजांम देने वाले 01 अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदि है, पूर्व में भी वाहन चोरी की घटनाओ में जेल जा चुका है।
नीरज वासुदेव पुत्र अर्जुन दास वासुदेव निवासी गुरुद्वारा रोड करनपुर थाना डालनवाला जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर देकर बताया कि उनके द्वारा अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर यूके 07 डी-3717 को अपने घर के बाहर खड़ा किया था, जिसे दोपहर के समय किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला पर मु.अ.सं.- 111/2024 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर तत्काल थाना डालनवाला में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त विशाल चौधरी पुत्र सुशील चौधरी निवासी आदर्श कॉलोनी नियर 6 नंबर पुलिया, थाना रायपुर, देहरादून को चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह नशे का आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिये ही उसके द्वारा वाहन चोरी की घटना को अजांम दिया गया था। अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी की घटना में जेल जा चुका है, जिसके विरूद्व नेहरू कॉलोनी थाने में वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button