उत्तराखण्ड : 18 मई 2024, देहरादून। आज महानगर अध्यक्ष संजय गौतम महानगर अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी एवं नवीन कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। महानगर अध्यक्ष एवं महानगर प्रभारी ने सभी युवाओं का माला पहना कर स्वागत किया। महानगर अध्यक्ष संजय गौतम ने उन सबसे समाज को एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपील की तथा कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने को कहा तथा अपने समाज में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गये जनहित के कार्यों प्रचार प्रसार करने को कहा। गौतम ने कहा कि आने वाले नगर निगम के चुनाव में हम सबको कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य करना होगा, साथ ही भाजपा के जुमलों व झूठ का पर्दाफाश कर देश एवं प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकना है। सदस्यता ग्रहण करने वालो में मुख्य रूप से अंकुर सिंह, शनि कुमार, शुभम धीमान, गौरव प्रताप, राजकुमार आदि। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश सचिव कुन्दन लाल आर्य, शिवराम चौधरी, अशोक कुमार, सुखराज, जगत सिंह आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close