
उत्तराखंड:16 मार्च 2024, देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024, को शांतिपूर्वक, सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी बैलेट पैपर, पोस्टल बैलेट, इटीपीबीएस/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा एवं सहायक नोडल अधिकारी अनिल गर्ब्याल, डॉ विद्याधर कापड़ी, विद्या सिंह सोमनाल द्वारा उक्त कार्य में लगाए गए अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षण देते हुए उनके दायित्वों एवं जिम्मेदारियों को विस्तारपूर्व समझाया तथा उनकी शंका एवं समस्याओं का समाधान किया गया। नोडल अधिकारी बैलेट पैपर, पोस्टल बैलेट, इटीपीबीएस/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने कहा कि अधिकारी अपने जिम्मेदारी एवं दायित्वों को भलीभांति समझ लें तथा अपने एआरओ से समन्वय करते हुए कार्य करें। कोई भी शंका एवं समस्या होने पर उसका समाधान अवश्य करा लें।