आम आदमी पार्टी ने किया संकल्प सभा का आयोजन
काशीपुर। आम आदमी पार्टी ने आज काशीपुर में “जेल का जवाब वोट से ” के नारे साथ संकल्प सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा की बीजेपी के चरित्र से जनता वाक़िफ़ हो चुकी हैं। आज आम आदमी पार्टी ने “जेल का जवाब वोट से ” शीर्षक के साथ संकल्प सभा का आयोजन किया। गदरपुर मे पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा एसएस कलेर का स्वागत कर आगामी संगठन विस्तार पर चर्चा की। तत्पश्चात आप के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री एस एस कलेर की मौजूदगी में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। काशीपुर स्थित पार्टी कार्यालय में हुई सभा में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा द्वेष की भावना के तहत ही आप पार्टी के सर्वोच्च नेताओं को जबरन ईडी के जरिए जेल डालने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि एक ओर बीजेपी विपक्ष पर कई तरह के आरोप लगाती है लेकिन बीजेपी को खुद अपने गिरेबाँ में झांकना चाइये, जहाँ दागी नेताओं की लिस्ट बड़ी लंबी है। उन्होंने आगे कहा कि कल तक जो नेता दूसरे दलों में रहते हुए बीजेपी को एक आँख नहीं भाते थे, वही नेता बीजेपी में आते ही कैसे बेदाग हो गए ये बीजेपी ही बेहतर बता सकती है। उन्होंने आगे कहा कि अब देश और प्रदेश की जनता भली भाँति जानती है कि बीजेपी का चरित्र कैसा है, ये सिर्फ जुमलों की पार्टी है और इस लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी को हाशिये पर ले आयेंगे। उन्होंने कहा कि आप पार्टी जनपद व विधानसभा वार कार्यकर्ताओ व पूर्व पदाधिकारियो॔ से चर्चा कर संगठन विस्तार करने के लिऐ निरंतर कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जल्द ही उत्तराखंड मे बूथ स्तर तक क्रमवार संगठन निर्माण करने की घोषणा करेगी। इसके अलावा आने वाले सभी चुनाव आप पार्टी उत्तराखंड में बड़ी मजबूती के साथ लड़ेगी और अपना संघर्ष जारी रखते हुए जन मुद्दों को उठाने का काम करती रहेगी।