उत्तराखंड: 25 अप्रैल 2024 देहरादून। दून पुलिस ने एक गुमशुदा नाबालिग बालिका को 4 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर लिया हैं. पुलिस ने बालिका को उनके परिजनो के सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना क्लेमेंटाउन पर मोरोवाला क्लेमेन्टाउन निवासी व्यक्ति ने उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 11 वर्ष के राजकीय प्राथमिक विद्यालय छावनी परिषद क्लेमेन्टाउन से बिना बताए कहीं चले जाने के सम्बन्ध में एक लिखित प्रार्थना पत्र थाना क्लेमेंटाउन पुलिस को दिया। बालिका की बरामदगी हेतु थाना क्लेमेन्टाउन पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा स्कूल के आस- पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए स्थानीय लोगो से जानकारी एकत्रित की गई, तो उक्त गुमशुदा बालिका का विद्यालय की एक पूर्व अध्यापिका के साथ जाना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त अध्यापिका से संपर्क किया गया तो अध्यापिका द्वारा बताया गया कि वो उनकी पुरानी छात्रा है तथा मार्ग में जाते समय वो अचानक उन्हें मिल गई थी तथा दोनो आपस में बातें करते-करते अध्यापिका के घर की ओर चले गये थे, जहां पर अध्यापिका के अपने घर पहुँचने पर बालिका वापस अपने स्कूल की ओर चली गई थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका की खोज बीन करते हुए बालिका को स्कूल के रास्ते से सकुशल बरामद कर बालिका के परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका की सकुशल बरामदगी पर परिजनों द्वारा दून पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।