उत्तराखण्ड : 23 अप्रैल 2024 ,देहरादून। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्पित श्री महाकाल सेवा समिति के सदस्यों द्वारा एक आम के पेड़ को संरक्षित कर उसे नया जीवन प्रदान किया। इस आम के पेड़ के चारों ओर पक्का फर्ज कर दिया गया था, जिस कारण पेड़ की ग्रोथ बढ़ाना बंद हो गई थी और वह धीरे-धीरे सूख रहा था। समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि उनकी नजर उसे पेड़ पर गई जो बाकी पेड़ों की अपेक्षा कम घना था और उसके पत्ते भी सूख रहे थे। तब इसका कारण जाना और देखा कि पेड़ जमीन के पास से पक्का फर्श होने की वजह से सुखने लगा है। समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील करी है कि वह जहां कहीं भी ट्रिगार्ड में फंसे पेड़ या इस तरह से पक्के फर्श का पेड़ देखें तो वह श्री महाकाल सेवा समिति को अवगत करा सकते हैं।
Related Articles
Check Also
Close