समतामूलक समाज के प्रबल पक्षधर डॉ. आम्बेडकर
देहरादून। बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर भाजपा अंबेडकर नगर मंडल ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर घंटाघर के निकट स्थित अंबेडकर पार्क में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। विधायक राजपुर विधानसभा खजान दास ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और अपनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा की सामाजिक न्याय व समतामूलक समाज के प्रबल पक्षधर भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर दलितों, गरीबों और निराश्रित वर्ग के उत्थान के लिए जीवन पर्यन्त समर्पित रहे। डॉ. आंबेडकर ने समाज से अनेक कुप्रथाओं को मिटाकर समरसता स्थापित अहम भूमिका निभाई। बाबा साहेब के जीवन दर्शन का अनुसरण करते हुए हमें समतामूलक समाज की स्थापना के लिए संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा की भारतीय संविधान के निर्माण में भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। संविधान शिल्पी, वंचितों के नायक व भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें नमन। बाबा साहेब ने देश के सभी नागरिकों को संविधान के माध्यम से समानता व एकता के सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया। उनके विचार जनकल्याण व सभी के लिए एकसमान संविधान की दिशा में सदैव प्रेरित करते रहेंगे। बाबा साहेब के विचारों की प्रेरणा से आज मोदी जी वंचितों और पिछड़े वर्गों तक न्याय और उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। बाबा साहेब ने कमजोर एवं गरीब वर्ग के लिए आजीवन संघर्ष कर समावेशी और समतावादी समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि शोषितों और वंचितों के उत्थान और राष्ट्र निर्माण के लिए बाबा साहेब का योगदान सदैव प्रेरणादायी रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता भगवत प्रसाद मकवाना, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, मंडल महामंत्री अभिषेक नौटियाल, पार्षद मनोज जाटव, पूर्व पार्षद प्रत्याशी हाजी रईस अंसारी एवं भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।