उत्तराखण्ड : 05 अप्रैल 2024 ,देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य की पांच लोकसभा सीटों के साथ ही उत्तर प्रदेश की 80, दिल्ली की 7 सहित 400 पार भाजपा कर रही है। भारतीय जनता पार्टी बोलने पर नहीं करने पर विश्वास करती है। कांग्रेस के लगभग 60 साल के राज में इतना विकास नही हुआ था जितना 10 साल की मोदी सरकार ने कर दिया है। अल्पसंख्यक समाज के बच्चाें की छात्रवृत्ति सहित समाज के महा पुरूषों तक को मोदी सरकार ने सम्मान दिया है। अयोध्या जी में भाजपा सरकार ने राम मंदिर के साथ ही इंटर नेशनल एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम रखा है। जबकि कांग्रेस सरकार ने अनुसूचित समाज को छलने का काम किया। उत्तराखण्ड राज्य के पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री एवं सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वाल्मीकि क्रातिकारी मोर्चा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने आज राजधानी देहरादून में 44 बस्तियों में टिहरी लोकसभा संसदीय सीट की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में बैठक एवं जनसंपर्क करने के उपरांत मीडिया कर्मियाें को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 44 बस्तियों में भाजपा को जो समर्थन और प्यार मिला है उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि भाजपा गठबंधन निश्चित रूप से 400 पार के मिशन को प्राप्त करेगा। अल्पसंख्यक, अनुसूचित के साथ साथ प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति प्रधानमंत्री की कुर्सी पर एक बार फिर मोदी जी को देखना चाहता है। उन्होने कहा कि बस्तियों में जो जनसंपर्क एवं बैठके की जा रही है उसमें मोदी सरकार के द्वारा किये गये विकास कार्यो को प्रमुुखता से बताया जा रहा है और आमजन का फीडबैक लिया जा रहा है। सभी जन का यही कहना है कि फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है क्योंकि देश के 140 करोड़ जनता को मोदी सरकार की अनेकाअनेक योजनाओं का कहीं न कहीं लाभ मिला है। आज 97 करोड़ मतदाता भाजपा के पक्ष में खड़े है। इन मतदाताओं के सहारे ही मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आ रही है। श्री मकवाना ने बताया कि आज चुनावी बैठकों में उनकी पूरी टीम जुटी हुई है। टिहरी संसदीय सीट की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जो भी बस्तियों मे सभाएं, जन संपर्क चल रहा है उसमें उनकी टीम के सदस्य श्री धर्मपाल घाघट बस्ती प्रमुख,
विशाल कुमार महनगर अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, जयपाल वाल्मीकि पूर्व सदस्य सफाई कर्मचारी, साकेत वाल्मीकि पूर्व सदस्य सफाई कर्मचारी, राजेश राजौरिया प्रदेश कार्यालय प्रभारी अनुसूचित जाति मोर्चा, नीतू वाल्मीकि पार्षद, राकेश वाल्मीकि पूर्व महानगर अध्यक्ष,जगराम, अर्जुन बसोड, अतुल सोनकर, संयम आईटी प्रमुख, मदन वाल्मीकि, विनोद घाघट, अनिल खजवाल, प्रमोद, राजेश शंकर बिट्टू, मनोज जाटव, महेश पाल, तृप्ता जाटव पूर्व पार्षद, सुनील सोनकर जुटे हुए है। इनका नेतृत्व खुद वह कर रहे है। श्री मकवाना का कहना है कि वह जनसंपर्क के उपरांत प्रत्येक टीम सदस्य से व्यक्तिगत बात करके आमजन के विचारों को सुचीबद्ध कर रहे है।