उत्तराखण्ड :02 अप्रैल 2024,देहरादून। आज रंगमहोत्सव २०२४ के छठवे दिन की प्रस्तुति दून विश्वविदयलय रंगमंच एवं लोककला विभाग के द्वारा की गयी। जिसका नाम ‘रुमेलो’ था। ये नाटक शकेस्पियर के नाटक ‘ऑथेलो ‘ का गढ़वाली अनुवाद है। जिसके अनुवादक एवं लेखक दिनेश बिजल्वाण है और निर्देशक डॉक्टर अजित पंवार थे। नाटक की कहानी वही है जो ऑथेलो की है बस पात्र गढ़वाली थे। आज के कार्यक्रम में मुख्य अथिति नरेंदर सिंह नेगी थे। इनके आलावा उत्तरनाट्या संसथान के अध्यक्स एसपी ममगाईं, सचिव रोशन धस्माना, मंजुल मयंक मिश्रा, सुदीप जुगरान, कैलाश कंडवाल, दून विस्वविद्यालय के प्रोफेसर पुरोहित, डॉक्टर हर्ष डोभाल, डॉक्टर राकेश भट्ट, रंगकर्मी कुलानन्द घनशाला, जनकवि अतुल शर्मा और नाटक के लेखक दिनेश बिजल्वाण उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close