देहरादून। विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर उत्तर नाट्य संस्थांन और दून विस्वविद्यालय रंगमंच एवं लोक कला विभाग द्वारा संयुक्त रूप से समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जलवन से की गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी एसपी ममगाईं को संयुक्त निदेशक सूचना केएस चौहान और एमएस मंद्रवाल रजिस्ट्रार दून यूनिवर्सिटी ने नाट्याश्री सम्मान से सम्मानित किया। श्री ममगाईं पिछले कई वर्षों से रंगमंच की सेवा में अपना अमूल्य समय देते आये हैं। ऐतिहासिक और धार्मिक नाटक उनकी विशेष्ता है। समारोह मे पहला प्रदर्शन संभव मंच परिवार के दो लघु नाटकों “फट जा पंचधार ” और “रहोगी तुम वही” से हुआ। दोनों नाटक महिला प्रधान हैं जिनमे एक मशहूर लेखक विद्यासागर नौटियाल कहानी है जो पहाड़ के महिला का दर्द बयां करती है। इस अवसर पर उत्तरनाट्या संस्थान के वरिष्ठ सदस्य रोशन धस्माना, उदय शंकर भट्ट, जाग्रति डोभाल, टीके अग्रवाल, मंजुल मयंक मिश्रा और रंगकर्मी शिशिर शर्मा, स्वर्ण रावत, अविनंदा महिला समाख्या की पूर्व अध्यक्षा गीता गैरोला, पत्रकार फ़िल्मकार चांदवीर गायत्री मजूद रहे। रंगमंच एवं लोक कला विभाग दून यूनिवर्सिटी के डॉ अजीत पंवार और डॉ राकेश भट्ट ने भी आयोजको की भूमिका में उपस्थित थे। मंच का कुशल संचालन नवनीत गैरोला ने किया।
Related Articles
Check Also
Close