उत्तराखंडदेहरादून

85 वर्ष से अधिक उम्र मतदाताओं को घर से वोट देने के लिए भरना होगा फार्म 12 घ

उत्तराखण्ड: 19 मार्च 2024,ऋषिकेश। डोईवाला विधानसभा में इस बार लोकसभा चुनाव में एक लाख 74974 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। डोईवाला में 88984 पुरुष और 85690 महिला मतदाता हैं। इसमें उम्र का शतक लगा चुके मतदाताओं की संख्या 23 है। निर्वाचन विभाग ने 85 वर्ष की उम्र पार कर चुके और दिव्यांग वोटरों के लिए फार्म 12 घ भरे जाने की व्यवस्था की है।बीएलओ उम्रदराज मतदाताओं के घर जाकर इस फार्म को भरवा रहे हैं। फार्म भरे जाने के बाद निर्वाचन की तिथि से करीब तीन दिन पहले निर्वाचन विभाग की टीम संबंधित मतदाता के घर पहुंचकर मतदाता को संपन्न कराएगी। इससे 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांग मतदाता घर बैठे ही मतदान कर सकेंगे।यदि कोई उम्रदराज मतदाता खुद ही पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करना चाहे तो वो मतदान केंद्र में जाकर भी मतदान कर सकता है। बीएलओ रजनी ज्याडा ने कहा कि फार्म 12 घ दिए जा रहे हैं। जिसकी अंतिम तिथि 25 मार्च है। दिव्यांग मतदाता को फार्म घ के साथ दिव्यांग सर्टिफिकेट भी लगाना होगा। 85 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट देने के लिए फार्म घ को बीएलओ के माध्यम से भरना होगा। दिव्यांग को सर्टिफिकेट फार्म में लगाना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button