दून डीएम ने अवगत कराया 15 जनवरी को पीएम पात्रों से संवाद करेंगे।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए
देहरादून/उत्तराखण्ड: 09 JAN.–2024: खबर…. राजधानी से मंगलवार को सभागार कलेक्ट्रेट देहरादून में जनपद देहरादून की डीएम श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन योजना करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज इस बैठक में देहरादून की जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आदिम जनजाति (यथा राजी, बोक्सा) के व्यक्तियों के सर्वागीण विकास के उददेश्य से मा० प्रधानमंत्री द्वारा पी.एम.जनमनसंचालित योजनाओं के दृष्टिगत रेखीय विभाग के संबंधित अधिकारीयों के साथ समन्वय करते हुए पात्रों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा 15 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री लाभार्थियों से संवाद करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त योजनान्तर्गत जनपद के जिन क्षेत्रों में राजी व बोक्सा जनजाति के व्यक्तियों की बसावट है ऐसे ग्रामों में शिविर/गोष्ठी के माध्यम से सम्बन्धित विभागों द्वारा लाभान्वित किये जाने के कार्यों में तेजी लाएं। उक्त क्षेत्रों में पात्रों के आधार कार्ड बनाने व अपडेट करने, जनधन खाते खोलने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड आदि सुविधायें प्रदान करने, कृषि विभाग द्वारा किसान समान निधि, किसान केडिड कार्ड प्रदान करने के साथ ही व अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा भी उन्हें अपने योजना से लाभान्वित पात्रों को लाभान्वित करें। ताकि पी.एम.जनमन योजनार्न्तगत आदिम जनजाति के लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जा सके।
वही इस दौरान बैठक में देहरादून की मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि सम्बन्धित क्षेत्रों में शिविर आयोजित करते हुए 30 आधार पंजीयन, 366 आधार अपडेशन, 1035 आयुष्मान कार्ड, 87 किसान क्रेडिट कार्ड, 38 जाति प्रमाण पत्र,22 स्थायी निवास प्रमाण पत्र, 16 जनधन खाते, 186 लाभार्थियों को प्रधानमत्रंी आवास (ग्रामीण आवास) योजना अन्तर्गत आवास स्वीकृत किये गए है तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के अन्तर्गत स्थानीय मांग के अनुसार लघु अवधि के कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा सम्बन्धित गांव शिविर लगाकर पात्रों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।
वही इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, नगर निगम देहरादून बीर सिंह बुदियाल,नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिह, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी,निदेशक ग्राम्य विकास अभियकरण विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी चकराता, डोईवला एवं ऋषिकेश वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।