देहरादून/उत्तराखण्ड: 16 Dec.–2023: खबर…. राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थित कोतवाली ऋषिकेश पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से सेंट्रो कार रजिस्ट्रेशन नंबर: यू0ए0-07-बी-4798 में कुल 18 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब की तस्करी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता अभियुक्त: केदार सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी ई ब्लॉक नई बस्ती रेस कोर्स देहरादून मूल निवासी ग्राम शंकरपुर थाना शहज़ाद नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
बरामदगी:-
1-15 पेटी देशी शराब जाफरान
2-03 पेटी अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की
3-सेंट्रो कार रजिस्ट्रेशन नंबर यू0ए0-07-बी-4798
2- *थाना वसंत विहार: 55 पव्वे अवैध जाफरान शराब के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार
दिनांक 16 दिसंबर 23 को टी स्टेट खंडर के पास *अभियुक्त राजेश को 55 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 60 एक्साइज एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया !
नाम पता अभियुक्त: राजेश पुत्र मदन निवासी हरबंसवाला थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 52 वर्ष*
बरामदगी: 55 पव्वे अवैध देशी शराब
3-थाना सहसपुर: 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ्तार
आज दिनांक 16.12.23 को सहसपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे पुलिस टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को ग्राम देवथल क्षेत्र से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त: गोविंद थापा पुत्र रनवीर थापा निवासी ग्राम देवथला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 48 वर्ष
बरामदगी: 10 लीटर अवैध कच्ची शराब