
देहरादून/उत्तराखण्ड: 12 Dec.–2023: खबर…. राजधानी से मंगलवार को राजपुर रोड, देहरादून स्थित एक होटल में धर्मा क्रियेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। वही जिसमें धर्मा क्रियेशन के निदेशक आकाश गुप्ता ने बताया कि 17 दिसम्बर 2023 को धर्मा क्रियेशन द्वारा देहरादून में म्यूजिक नाईट का आयोजन किया जा रहा है ।
वही इस दौरान मुख्य रूप से पैराडॉक्स (सुकराना) का म्यूजिक कन्सर्ट होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रस्तुति पैराडॉक्स की होगी इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के पहाडी सिंगर टीम इवोल्यूशन ग्रुप के अनिकेत डकैत, टू फिसिटेड, डीजे प्रोजेक अपनी प्रस्तुति देंगे। आकाश गुप्ता ने अवगत कराया कि पैराडॉक्टस (सुकराना) रेपर के बड़े कलाकार है तथा उनकी आवाज का जादू युवाओं में बहुत लोकप्रिय है।
इस कार्यक्रम का आयोजन सेफरोन लीफ, जी०एम०एस० रोड देहरादून में सांध्य 6 बजे से प्रारम्भ होगा। इस कार्यक्रम को कमल ज्वैलर्स, देव भूमि यूनिवर्सिटी, भुटान ग्रुप, नेशनल गोल्ड लोन, हाइप, प्रापवून, रेड एफएम, के०आई०बी० टेक्नोलॉजी, जेएमएलटी, काल्सबर्ग, बेलनटाइंस, एलाइन वाटर द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए धर्मा क्रिएशन की टीम जिसमें आकाश गुप्ता, सुमित तिवारी, फैसल खान, मोहम्मद अरसद, कनिष्क सिंह, संजय बिष्ट, अमन गुप्ता, निशांत गुप्ता, रामेश्वर मिश्रा, का विशेष योगदान रहेगा।