उत्तराखंडदेहरादून

अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद द्वारा अनेक प्रस्ताव पारित किये गये !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 10 Dec.–2023:   खबर…. राजधानी से रविवार को देहरादून स्थित  अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष एस एस कोठियाल ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद उतराखंड चैप्टर के अध्यक्ष  राजीव बैरी, उपाध्यक्ष दयानन्द चंदोला , चंद्रगुप्त विक्रम, हरिद्वार चैप्टर के अध्यक्ष अविनाश चंद्र ओहरी का स्वागत किया गया।

वही इस  बैठक में परिषद के कार्यकारिणी सदस्य आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव तथा उत्तराखंड के सूचना आयुक्त अनिल पुनेठा ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद के पदाधिकारियों की वियतनाम गुडविल विजिट की अविस्मरणीय क्षणों बड़े रोचक स्वरुप में साझा किया। बैठक में  गोपाल नेगी ने आयुर्वेदिक उपचार की महत्ता से अवगत करवाया गया।

वही इस दौरान  नये सदस्य सुभाषिनी, कविता वर्मा, नमिता ममगाईं,डा कंचन लता, राजेंद्र कुमार,पूनम जोशी, जगदीश पांडे,दीपक कुमार गैरोला, रश्मि, सीमा नैथानी, गुलाब सिंह राणा,प्रो० राजूबीर राजीव घिल्डियाल का पुष्प गुच्छ प्रदान कर अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद परिवार में स्वागत किया गया। परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष दयानन्द चंदोला ने परिषद के इतिहास और कार्यप्रणाली के जानकारी प्रदान की।

उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष राजीव बैरी तथा देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष एस एस कोठियाल ने बैठक को संबोधित किया ।। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, मधु बैरी, उत्तराखंड सरकार के सचिव दीपक गैरोला , कर्नल अजय कोठियाल,राजेश बौड़ाई,जे पी ममगाईं ,जे पी सेमवाल, अजीत तोमर, अभिषेक बौड़ाई,राजेश शर्मा , प्रीति गोदियाल आदि अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। संयुक्त सचिव नमिता ममगाईं ने सभी का आभार ज्ञापित किया। वही इस   कार्यक्रम का संचालन देहरादून चैप्टर के सचिव आदेश शुक्ला ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button