देहरादून/उत्तराखण्ड: 30 Nov.–2023: खबर…. राजधानी से गुरूवार को देहरादून स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सार्वजनिक स्थल में अमर्यादित व्यवहार करने, हुड़दंग/शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये है।
वही जिसमें उक्त आदेशों के क्रम में थाना रायपुर पुलिस देहरादून द्वारा लगातार क्षेत्र में हुड़दंग करने वाले, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
देहरादून स्थित थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत गुरूवार को दिनांक 30-11-2023 को सार्वजनिक स्थानो पर खुले शराब पीने वाले व हुड़दंग करने वालो व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई। वही इसी के साथ गठित पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान मालदेवता रायपुर देहरादून में शराब पीकर उपद्रव करने वाले 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण
1- अभिषेक कुशवाहा पुत्र अनिल कुमार निवासी फ्लैट नंबर 303 इन हाईस्ट हर्ष एनक्लेव नियर टचवुड स्कूल, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 32 वर्ष
2- अभिषेक शर्मा पुत्र विजय कुमार निवासी माही कॉलोनी, थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष
3- मानिक गिल पुत्र सुखविंदर सिंह गिल निवासी जगदीप सिंह, थाना कनखल, जिला हरिद्वार, उम्र 24 वर्ष
4- सरफराज पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी ग्राम बटनवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष
5- राजेंद्र सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम रोबेडी, थाना चंबा टिहरी गढ़वाल, उम्र 37 वर्ष
6- मयंक सिंह पुत्र डॉ0 आर0पी0 सिंह निवासी अमन विहार शाहदरा रोड थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 29 वर्ष
7- पुनीत महेंन्दा पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार निवासी B-QC केशव पुरम माजरी माफी, मोकमपुर लैंड नंबर 2 लक्ष्मी निवास, थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून, उम्र 29 वर्ष
8- मंनाश प्रताप सिंह पुत्र डॉक्टर आरपी सिंह निवासी अमन विहार, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष