देहरादून/उत्तराखण्ड: 26 SEP.–2023: खबर…. राजधानी से मंगलवार को करनपुर स्थित डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून में CUET परीक्षा के उपरांत,शेष बची सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश करने का निर्णय हुआ था l जिसमें कॉलेज कॉलेज की वेबसाइट www.davpg college. Co .in पर 24 तारीख को बंद हो गए थे l
वही इस 26 सितंबर 2023 से मेरिट के आधार पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर (BA, BSc, BCom) बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होंगेl प्रवेश समिति के संयोजक प्रोफेसर डॉ रमेश कुमार शर्मा ने बताया प्रवेश प्रक्रिया हेतु समितियां का गठन कर दिया गया है, जिसकी विस्तृत सूची तथा नियमावली संलग्न हैl
वही इसी के साथ छात्र अपने समस्त प्रपत्र के साथ कमेटी के सामने उपस्थित होकर अपने प्रवेश को सुनिश्चित कर सकते है प्रोफेसर डॉक्टर के आर जैन ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं जारी हैं जिन छात्राओं के प्रवेश होते जा रहे हैं वह तत्काल अपने कक्षाओं में पहुंचे I संयोजक प्रोफेसर/ डॉ. रमेश कुमार शर्मा ने कहा CUET की परीक्षा से लगभग 2000 प्रवेश हो चुके थे, शेष बची सीटों पर विश्वविद्यालय के सर्कुलर के अनुसार मेरिट पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैl