इस विशेष अवसर पर विशेष प्रार्थना पूजा व कामना की गई कि ईश्वर व गंगा माँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को शक्ति दें और स्वस्थ रखें इसके साथ ही महिला साधकों ने हवन कर आहुतियां दी।
इसी क्रम में ऋषिकेश गंगा आरती की गंग सबलाओं ने नारी शक्ति व नेतृत्व को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों को सराहा व सरकार की विभिन्न योजनाओं को बढ़ावा देने हेतु शृद्धालुओं से जन संकल्प करवाया। देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वही महिला गंगा आरती में मुख्य रूप से ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विशाल भट्ट, डॉ. ज्योति शर्मा, वंदना, मंजू जोशी आशा, प्रमिला आदि ने गंगा आरती की।
वही इस मौके पर डॉ्0ज्योति शर्मा ने इस निर्णय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रांतिकारी निर्णय बताया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से देश की संसद और विधानसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती हूं उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से महिला आरक्षण बिल लंबित था लेकिन अब सालों बाद जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की आवाज सुनी है और उनकी चिंता की है इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है