देहरादून/उत्तराखण्ड: 06 AUGUST .. 2023, रविवार को सूबे के सबसे बड़े महाविद्यालय देहरादून के डीएवी (पीजी) कालेज में (B.A., B.Sc. and B.Com) बीए बीएससी और बीकाम प्रथम वर्ष के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई है। वही इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. आर. जैन ने कहा कि मेरिट में आए छात्र समय से प्रवेश ले लें। वही प्रवेश प्रक्रिया समिति के समन्वयक प्रो. प्रो. रमेश शर्मा ने बताया कि छात्र कालेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी व मेरिट की सूची भी देख सकते हैं।
वही इसी के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया समिति के समन्वयक प्रो. प्रो. रमेश शर्मा ने बताया कि प्रवेश समितियां द्वारा कॉलेज में अंतिम मेरिट सूची के साथ साथ, मुख्य मेरिट सूची तथा प्रथम वेटिंग मेरिट सूची के अब तक प्रवेश न ले पाने वाले छात्रों को भी 7 और 8 अगस्त 2023 को प्रवेश दिया जाएगा l वही इस वर्ष भी डीएवी महाविद्यालय में बीए, बीएससी और बीकाम समेत सभी पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
वही इस दौरान 06 AUGUST . रविवार को डीएवी (पीजी) कॉलेज, देहरादून प्राचार्य प्रो. के. आर. जैन ने कि स्नातक प्रथम वर्ष में प्रेवश प्रक्रिया पारदर्शी के साथ CUET 2023 स्नातक परीक्षा परिणाम के आधार पर (B.A., B.Sc. and B.Com) बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम. प्रथम वर्ष में प्रवेश के ईच्छुक उन सभी छात्र छात्राओं के लिए, जिन्होंने सीयूईटी 2023 की परीक्षा दी है, तथा कॉलेज में एन टी ए स्कोर के साथ आवेदन किया है, उन सभी की अंतिम वेटिंग मेरिट जारी कर दी हैl
इसी के साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. आर. जैन के अनुसार दिनांक 7 और 8 अगस्त 2023 को इस अंतिम प्रतीक्षा मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को सत्र 2023 -24 के लिए बी.ए., बी.एससी. और बी.कॉम. प्रथम वर्ष में प्रवेश कमेटी द्वारा निर्धारित समय प्रातः 10:30 से अपराह्न 1:30 तक प्रवेश दिए जायेंगे l
इस दौरान डीएवी (पीजी) कालेज के प्राचार्य प्रो. के. आर. जैन ने बताया कि इस अंतिम मेरिट सूची में आने वाले छात्र / छात्रा अपनी संबंधित कमेटी के सामने एप्लीकेशन फॉर्म की दो प्रतियां तथा अपेक्षित प्रमाण पत्रों के साथ रिपोर्ट करें करना है, जिससे उन्हें कॉलेज में प्रवेश दिये जाने की कार्यवाही की जा सके l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्राचार्य डा. केआर जैन ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं निर्देशों को ध्यान से पढ़कर फार्म भरें, जिससे मेरिट में उनकी ओर से दिए गए आंकड़ों में किसी तरह की भिन्नता ना हो। कालेज में सेल्फ फाइनेंस कोर्स में भी प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसके लिए बीएससी आइटी विभाग में संपर्क किया जा सकता है।