उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

1st Year छात्रो को दिया कल का अंतिम अवसर, उसके बाद Final List जारी: प्राचार्य प्रो.जैन

डीएवी (पीजी) कॉलेज, प्राचार्य ने प्रथम वर्ष एडमिशन में 5 अगस्त तक बढ़ा !

 

वही इस मौके पर  डीएवी (पीजी) कॉलेज  प्राचार्य प्रो. के. आर. जैन ने बताया कि महाविद्यालय की प्रथम मेरिट सूची की तिथि पहाड़ों पर हो रही भारी वर्षा तथा अन्य राज्यों में भी वर्षा और छात्र संगठनों की मांग की वजह से तिथि को शुक्रवार तथा शनिवार अर्थात 4 और 5 तारीख तक बढ़ाया जा रहा है l साथ ही उन्होनें  बताया कि पहले दिन कॉलेज में UG की 3815 सीट हैं और 2252 छात्रों के पंजीकरण हुए हैं। प्रो. केआर जैन ने बताया कि कॉलेज में UG  की 3815 सीट हैं और 2252 छात्रों के पंजीकरण हुए हैं।

इसी के साथ  कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ0 रवि शरण दीक्षित ने बताया कि डीएवी (पीजी) कॉलेज में सीयूईटी यूजी के परिणाम के आधार पर बीए, बीएससी और बीकॉम .(B.A., B.Sc. and B.Com)  पहले वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन सबसे अधिक प्रवेश बीकॉम में हुए। (HNB)  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि से संबद्ध सभी सहायता प्राप्त अशासकीय कालेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में दाखिले कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी (सीयूईटी) यूजी व पीजी के माध्यम से होंगे।

वही इस दौरान  डीएवी महाविद्यालय देहरादून के अंतर्गत (B.A., B.Sc. and B.Com)  बी.ए., बी.एससी. और बी.कॉम. प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया समिति के समन्वयक प्रोफेसर रमेश शर्मा ने बताया कि प्रवेश समिति आज प्रवेश के पहले दिन अपने निर्धारित समय पर निर्धारित स्थानों पर बैठी, जिसमें आज बीएससी पीसीएम पीएमएस , बीकॉम तथा बीए में ( BSc.PCM PMS, BCom. and BA.) कुल 1165 छात्र-छात्राओं ने आज तक प्रवेश लिया l    वही इसी के साथ ही डीएवी  कॉलेज में प्रवेश प्रथम सूची से 5अगस्त तक किए जाएंगे l   वह सभी छात्र छात्राएं जो प्रथम मेरिट सूची में है, वह आगामी 2 दिनों में अपने प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा करें, तत्पश्चात अगली मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी l

आपको बता दे कि   डीएवी महाविद्यालय देहरादून में  बीए ,बीएससी, एमएससी आदि कोर्सेज के अलावा कई प्रोफेशनल कोर्स भी कराए जाते हैं l  इसमें बीएससी आईटी, एमएससी आईटी, मास कम्युनिकेशन पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा एंड डिग्री, साइंस, एलएलबी के कई प्रोफेशनल कोर्स करवाये जाते हैं ! आप भी इनमें दाखिला ले सकते  हैं ! 1948 में स्थापित किए गए। वही इस  डीएवी महाविद्यालय में कई नामचीन हस्तियों ने अपनी शिक्षा ग्रहण की l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button