उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य

बैठक में सांसद प्रतिनिधि के द्वारा अस्पताल में नये बैड लगाये जाने पर अनुरोध!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 26 JULY .. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित कलेक्ट्रेट  सभागार में देहरादून जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश, प्रबन्धन समिति कीे बैठक सम्पन्न हुई। वही इस   बैठक में समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु  धनराशि रू0 5,10,28,732 बजट अनुमोदन किया।

आज वही इस दौरान जनपद देहरादून की डीएम  ने चिकित्सालय में उपकरण आदि की जानकारी एवं एवं सीटी स्कैन मशीन की स्थापना के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर बताया गया कि महानिदेशालय स्तर पर 01 सीटी स्कैन मशीन ट्रंकी प्रोजेक्ट सहित उपलब्ध कराई जा रही है, 02 माह के भीतर मशीन का सचांलन हो जाएगा।

 साथ ही सांसद प्रतिनिधि के द्वारा चिकित्सालय मे पुराने बैड के स्थान पर नये बैड लगाये जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर  चिकित्सालय में विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त करने पर अवगत कराया गया कि कार्यों के आंगणन तैयार कर लिए गए है। वही कार्योत्ततर एवं तकनीकि स्वीकृति के उपरान्त कार्य निविदा/कोटेशन के माध्मय से कार्य सम्पन्न कराए जाएगें।

 वही इस दौरान  बैठक में जनपद देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला, उप कोषाधिकारी ऋषिकेश यतनी शाह, माननीय सांसद प्रतिदिनि राजपाल ठाकुर सहित सम्बन्धति अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button