उत्तराखंडदेहरादूनमनोरंजन

बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के पुनः प्रधान नागपाल, इस बार रावण व हनुमान हटके बनाया जाएगा!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 23 JULY .. 2023: रविवार को देहरादून स्थित कालिका मंदिर मार्ग स्थित अद्वैत आश्रम में बन्नू बिरादरी कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई ।  वही इस मौके पर बन्नू बिरादरी के प्रधान  हरीश विरमानी  द्वारा सरदार संतोख सिंह नागपाल जी को पुनः15 बार बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी का प्रधान नियुक्त किया गया । बता दे कि  बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी देहरादून द्वारा 76 वा दशहरा महोत्सव गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा ।

वही इस मौके पर  मुख्य रुप से बैठक में बिरादरी के  मनीष गेरा  हरीश गुलाटी, हरीश डोरा ,  अशोक वर्मा ,तिलक चांदना, कृष्ण ग़ांधी, गोश ग्रोवर ,तरनदीप सिंह मनी इशांत शर्मा, सतीश साहनी ,प्रवेश कुमार, अंश मल्होत्रा ,ऋषि अरोड़ा, जसविंदर सिंह जस्सी ,चंदन दुआ, ईशान शर्मा ,मोहित नंदा ,राजकुमार शर्मा कुलदीप चेतन, अमित गुलाटी, मनोज साहनी, संजय कुकरेजा, दलजीत सिंह जी ,हरजीत सिंह,टोनी वीर जी, एवं क्षेत्र के समस्त गणमान्य व्यक्ति एवं युवा कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित हुए ।

वही इस दौरान संजीव विज ने बताया  कार्यक्रम की अध्यक्षता बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष  हरीश विरमानी  द्वारा की गई। इस …..अवसर पर हरीश विरमानी जी द्वारा पत्रकारो को बताया गया कि अबकी बार रावण के पुतले की लंबाई 111 फीट की रखी जाएगी जो अपने आप में एक देखने लायक होगा और विशेष रूप से हनुमान जी का स्वरूप अबकी बार थोड़ा सा हटके बनाया जाएगा जिसको भव्य रुप दिया जाएगा ।

वही बैठक के  दौरान बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के प्रधान पद के चयन हेतु बन्नू बिरादरी कमेटी द्वारा इस  कार्यक्रम में  सर्वसम्मति से पुनः बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी का प्रधान नियुक्त किया गया । वही इस दौरान मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नागपाल को फिर से प्रधान बनने की बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button