उत्तराखंड : 13 मई 2024 ,चमोली। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर देश—विदेश से हजारों की संख्या में दर्शनार्थी श्री बद्रीनाथ धाम में पहुंच गए हैं।
दर्शनार्थियों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु जहाँ एक ओर पुलिस अधीक्षक चमोली, सर्वेश पंवार द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण बद्रीनाथ धाम का निरीक्षण कर यात्रा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल के साथ स्वयं ड्यूटी पर खड़े रहकर भीड़ प्रबंधन की सम्पूर्ण कमान संभालते हुए दर्शनार्थियों को कतारबद्ध कराया गया साथ ही दर्शनार्थियों से संयम बनाये रखने की अपील की गयी वहीं दूसरी ओर चमोली पुलिस कर्तव्य निर्वहन के साथ—साथ मानवता की मिसाल पेश करते हुए जरुरतमंदों, बुजुर्गों एवं बच्चों का सहारा बन श्री हरि दर्शन में मदद कर रही है।