उत्तराखण्ड : 04 मई 2024 ,देहरादून। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व वाॅर रूम के चेयरमैन नवीन जोशी के नेतृत्व में कचहरी स्थित जिला निर्वाचन सहायक जयप्रकाश नौटियाल से भेंट कर नगर निगम क्षेत्र देहरादून की मतदाता सूची में हो रही गड़बड़ियों के सम्बन्ध में अवगत कराया। नवीन जोशी ने कहा कि आज नगर निगम क्षेत्र का आम आदमी अपने को ठगा महसूस कर रहा है। नगर निगम क्षेत्र के समस्त 100 वार्डों की मतदाता सूची का हमने अध्ययन किया, कोई भी ऐसा वार्ड नहीं हैं जहाँ पर मतदाताओं के नाम न छोड़े गये हों और मतदाता सूची में त्रुटि न हो। उन्होंने कहा कि मतदान का अधिकार प्रत्येक नागरिक को हो जब तक नगर निगम क्षेत्र देहरादून के प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची सम्मिलित नहीं हो जाता तब तक कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नही है और जिनके नाम त्रुटिपूर्ण है उसको सुधारने के लिए मात्र सात दिन का समय दिया गया है जो कि नाकाफी है। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाकर त्रुटिपूर्ण नामों को मौके पर ही निस्तारित करने व मतदाता सूची में बीएलओ के साथ मिलकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम के ज्यादातर क्षेत्रों से हमें यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि बीएलओं बूथ पर नही बैठ रहे हैं जिस कारण आम आदमी को अपना नाम दर्ज कराने में कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। कांग्रेस इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी के अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, गोपाल सिंह गडिया, नवीन रमोला, जाहिद अंसारी, शरीफ बेग, नवीन सलूजा, अमन उज्जैनवाल (लड्डू), राजीव प्रजापति, विरेन्द्र पंवार, गौतम बाली, राहुल सूद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
Related Articles
Check Also
Close