उत्तराखंडकृषिदेहरादूनराजनीति

अपने हक के लिए वही, से किसान भाई फिर आंदोलन की रहा पर…अध्यक्ष शर्मा

किसानों का 'सम्मान' अधूरा

Spread the love

उत्तराखंड: 14 Oct.2025, मंगलवार को देहरादून / राजधानी स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से एक पत्रकार वार्ता अयोजित की गई ।      इस पत्रकार वार्ता में भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि  किसान मजदूर मंच के द्वारा 17 सितंबर से हरिद्वार से दिल्ली किसान सम्मान पदयात्रा आरंभ की थी जो की विभिन्न जिलों से होती हुई ।

हालांकि 22 सितंबर  2025 को पुलिस प्रशासन द्वारा गाजियाबाद में जबरदस्ती रोक दी गई थी। और हजारों किसानों को सुबह से लेकर देर रात तक पुलिस लाइन में बिठाया गया। इस दौरान हमारी पुलिस प्रशासन से मांग थी कि हमारी वार्ता केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से करवा दें तो हम अपनी पद यात्रा का समापन यही गाजियाबाद में कर देंगे।

साथ ही हमारी दूसरी मांग है कि गन्ने का समर्थन मूल्य ₹500 प्रति कुंतल किया जाए जो की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सत्ता में आने से पहले किसानों से वादा किया था। वही,  गन्ने का समर्थन मूल्य ₹500 प्रति कुंतल किया जाएगा जो कि उन्होंने आज 11 साल पूरे होने के बाद भी नहीं किया है। हमारी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मांग है कि आपने जो वादा किसानों से किया था उसे आप निभाएं। इसी आशा के साथ गन्ना किसान आपकी और टकटकी लगाए देख रहा है।

वही, पुलिस के आलाधिकारियों से लंबी बातचीत के बाद यह निष्कर्ष निकला की पुलिस प्रशासन हमारी वार्ता 20 दिन के अंदर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज जी चौहान से कराएंगे। लेकिन आज 20 दिन से ऊपर हो गए हैं। अभी तक हमारी वार्ता केंद्रीय कृषि मंत्री से नहीं कराई गई है|

इसीलिए किसान मजदूर मंच के बैनर तले हजारों किसान फिर से 26 अक्टूबर को गाजियाबाद से जहां हमारी पदयात्रा को बलपूर्वक रोका गया था वहीं से दोबारा शुरू करेंगे|।

सरकार से हमारी मुख्य मांगे हैं कि  सरकार माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश को गंभीरता से लागू करे जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा आदेश किया गया है कि किसानों का गन्ने का भुगतान 14 दिन के अंदर किया जाए और यदि 14 दिन के अंदर गन्ने का भुगतान नहीं करते हैं तो 14 दिन बाद ब्याज भी लगाया जाए|

उन्होंने कहा कि हमारी अगली मांग स्मार्ट मीटर को लेकर है हम सरकार से मांग करते है कि जो स्मार्ट मीटर लग रहे हैं इनको ना लगाया जाए और अगर मीटर लगाने हैं तो किसानों को भी पहले स्मार्ट बनाया जाए

इस दौरान पत्रकार वार्ता मे राजीव सचदेवा राष्ट्रीय कार्यालय राष्ट्रीय प्रभारी, बीएस यादव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button