उत्तराखण्ड : 19 देहरादून 2024,देहरादून। वोटिंग मशीन में वोट डालने के बाद बीप की आवाज देर से आने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। आज यहां लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान ब्राइट लाइंड बूथ नम्बर एक में लगी मशीन में वोट डालने के बाद बीप की आवाज काफी देर से आने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। रिटर्निग अधिकारी को शिकायत करने पर भी उनके द्वारा मतदाताओं से अपील की कि वह वोट डालने के बाद आवाज सुनकर जायें कि उनका वोट पड गया है कि नही। इसके लिए बीप की आवाज सुनने के लिए मतदाताओं को वहां पर काफी देर तक रूकना पड रहा था जिससे उनको परेशानी का सामना करना पडा।
वोटिंग मशीन खराब होने की सूचना पर तत्काल दूसरी मशीन की व्यवस्था कर मतदान कार्य शुरू कराया गया।
यहां लोकसभा के लिए होने वाले मतदान के दौरान डोईवाला से सूचना मिली कि डोईवाला में एक मतदान केन्द्र में वोटिंग मशीन खराब हो गयी है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल वहां पर दूसरी मशीन की व्यवस्था कर मतदान को शुरू करा दिया गया।