उत्तराखंड: 06 अप्रैल 2024 ,बागेश्वर। पुलिस जवानों में एकता अनुशासन बनाए रखने एवं पुलिस जवानों को स्वस्थ्य, फिट रखने के लिये पुलिस लाईन बागेश्वर में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन में पुलिस लाईन बागेश्वर में परेड का आयोजन किया गया। परेड में पुलिस लाईन मे नवनियुक्त रिक्रूट, पुलिस आरक्षी, पुलिस कार्यालय, थाना, चौकी एवं जनपद के समस्त शाखाओं के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोंडे द्वारा बताया गया कि पुलिस मे एकता, अनुशासन बनाये रखने व ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं को फिट व स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से परेड का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पुलिस लाईन तथा मैदान का निरीक्षण कर साफ-सफाई आदि की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोंडे द्वारा नवनियुक्त पुलिस रिक्रूट जवानों से रुबरु होकर उन्हें मेहनत लगन और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी गयी। पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोंडे द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने हेतु बताया गया।
पुलिस लाईन सभागार में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें समस्त थाना, चौकी,एसओजी, शाखा प्रभारियों को चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उपस्थित समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों व जनपद के प्रवेश मार्गों में अवैध नगदी, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं की तलाश हेतु व्यापक चैकिंग अभियान चलाने और आपराधिक व अराजक तत्वों, हिस्ट्रीशिटरों पर सतर्क दृष्टि रखने व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में बताया गया साथ ही लाइसेंस शस्त्रधारकों के शस्त्र शत प्रतिशत जमा करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।