देहरादून/उत्तराखण्ड: 9 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से सोमवार को देहरादून स्थित कोतवाली नगर में 08-10-2023 को वादी निवासी मद्रासी कॉलोनी, कोतवाली नगर देहरादून द्वारा चौकी लक्खीबाग आकर सूचना दी कि उनका 09 वर्षीय पुत्र मोहल्ले में खेल रहा था, जो दोपहर 02ः00 बजे से घर वापस नहीं लौटा है।
वही इस सूचना के संबंध में वादी से तहरीर लेकर तत्काल मु0अ0सं0-473/23 धारा-363 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा गुमशुदा नाबालिग की तलाश हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गई, जिनके द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगों से गुमशुदा के संबंध में पूछताछ कर मौहल्ले के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया,
वही इस मौके पर गुमशुदा की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये तथा सोशल मीडिया पर गुमशुदा की फोटो प्रचारित-प्रसारित की गयी। गठित पुलिस टीमों के प्रयासों से उक्त गुमशुदा नाबालिग को मुखबिर की सूचना पर आज दोपहर सिंगल मंडी लक्खीबाग क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।