उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

हिमाचल की तर्ज पर सख्त कानून बनाने की मांग पर जमकर सरकार पर गुस्सा फूटा !उमड़ा जन सैलाब!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 09 AUGUST .. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को देहरादून में  प्रातः 11-45.am बजे परेड ग्राउण्ड से आज  उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा सशक्त भू कानून औऱ मूल निवास लागू कराने क़े लिये पूर्व घोषित कार्यक्रम क़े तहत  मुख्यमंत्री आवास कूच हेतु प्रस्थान किया। वही इस मौके पर विभिन्न संगठनों ने भू आवंटन को लेकर हिमाचल की तर्ज पर सख्त भू कानून बनाने की मांग की है

वही इस मौके पर देहरादून में  नरेन्द्र सिंह नेगी ने गाने उठा जागा उत्तराखंडियों सौं खाणों क वक्त ए गे …क़े साथ मूल निवास लागू करों …सशक्त भू कानून लागू करों ….उत्तराखण्ड बचाना हैं सशक्त भू कानून मूल निवास लाना हैं। वही उत्तराखण्ड  में सशक्त भू-कानून को लेकर आज बुधवार को 9-अगस्त को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा सशक्त भू कानून औऱ मूल निवास लागू कराने क़े लिये पूर्व घोषित कार्यक्रम क़े तहत जमकर प्रदर्शन हुआ।

उत्तराखण्ड  में सशक्त भू कानून, मूल निवास 1950 और धारा 371 की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने आज मुख्यमंत्री आवास पर धरना धरना देने के लिए कूच किया।   वही इस  जन सैलाब  में शामिल होने क़े लियॆ धीरे धीरे सभी राज्य आंदोलनकारी व विभिन्न संघठनो व संस्थाओं क़े साथ ही कई क्षेत्रीय दलों क़े प्रतिनिधि औऱ युवा छात्र पूर्व सैनिकों क़े लोगो ने खासा उत्साह क़े साथ प्रतिभाग किया।

आज वही इस दौरान मार्च परेड   राजपुर रोड़ पर नारे लगाते जोश से लबरेज थे । वही जिसमें ऋषिकेश , आईo डीo पीo एलo , मसूरी विकासनगर , काशीपुर , टिहरी , रामनगर , हल्द्वानी , कोटद्वार , हरिद्वार , रतनपुर , राजीव नगर , दिव्य बिहार , पीताम्बरपुर , तुनवाला से कई लोगो ने उपस्तिथि दर्ज कराई इसमें विशेष रूप से उत्तराखण्ड स्टूडेंट फेडरेशन , देव भूमि युवा संघठन , पहाड़ी स्वाभिमान सेना , उत्तराखण्ड बेरोजगार संगठन , भैरव सेना , उक्रांद , अखिल भारतीय सम्मानता मंच , एन एस यू आई , देहरादून बार एसोशियन पूर्व सैनिक संगठन मुख्य रूप से शामिल हुये।

 इस अवसर पर  राज्य आंदोलनकारी मंच क़े साथ ही सभी संस्था व संगठनों ने कहा कि जो भी प्रदेश क़े अन्दर 1950 से निवास कर रहें हैं चाहे वह किसी भी धर्म जाती का हो उसे उत्तराखण्ड का मूल निवासी का अधिकार मिलना चाहियॆ साथ ही हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू-कानून धारा 371होता तो आज 23 वर्षों बाद भी संघर्ष नहीं करना पड़ता।

वही  भू-कानून एवं मूल निवास को लेकर  विभिन्न संगठनों ने आज मुख्यमंत्री आवास कूच किया लेकिन पुलिस द्वारा इन्हें रोक दिया गया। राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने बताया भू कानून मूल निवास लागू करने को लेकर सरकार की मंशा नही है। उत्तराखंड में आज प्रदर्शन देखने को मिला। राज्य बनने के बाद से मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।

इस प्रदर्शन में पुलिस ने सीएम आवास की ओर जाते हुए विजय कॉलोनी से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोका। इसी के साथ   प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग पर ही धरने पर बैठे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उत्तराखंड राज्य बनने के 23 साल बाद भी आज राज्य के मूल निवासियों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।  वही भारी संख्या में उत्तराखण्ड पुलिस बल ने  रोके जाने के बाद आंदोलनकारियों के साथ नोकझोंक भी देखने को मिली। वही  भू-कानून एवं मूल निवास को लेकरअब आरपार की लड़ाई का फैसला लिया है।

इस मौके पर आज क़े इस प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट , पूर्व राज्य मंत्री धीरेन्द्र प्रताप , सुरेन्द्र कुकरेती ,आशिष नौटियाल , विक्रम गुसांई , हरी सिंह , सुशील त्यागी , महेन्द्र रावत , जगमोहन मेहंदीरत्ता , उर्मिला शर्मा , सुलोचना भट्ट , दिनेश भण्डारी , विक्रम भण्डारी , ओमवीर सिंह , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , आशीष नौटियाल , विशम्भर दत्त बौन्ठीयाल , नवनीत गुसांई , मोहित डिमरी , राधा तिवारी , मुन्नी खंडूड़ी , हरी पैटवाल , सरोजनी थपलियाल , हरीश पन्त , लुसुन टोडरिया , मोहन रावत , अरुणा थपलियाल , नमन चंदोला , जितेंद्र चौहान , सुरेश कुमार , पुष्कर बहुगुणा सुलोचना गुसांई रेनू नेगी , प्रेम सिंह नेगी यश शर्मा भट्ट यशवीर आर्य संगीता रावत तारा पाण्डे खत्री रामपाल महेन्द्र नेगी अनूप बिष्ट

हर्षपति काला , पिछड़े आयोग क़े पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा , वेद प्रकाश शर्मा , कैशव उनियाल , विक्रम भण्डारी , लक्ष्मी चौहान , उर्मिला शर्मा , अवतार सिंह बिष्ट , नरेश भट्ट , महेन्द्र रावत , सुलोचना भट्ट , जोत सिंह बिष्ट , राधा तिवारी , जय प्रकाश उत्तराखण्डी , देवी गोदियाल , नवनीत गुसांई , पुष्पलता सीलमाणा , द्रौपदी रावत , प्रदीप जोशी , कुलदीप कुमार , पृथ्वी सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , विनोद असवाल , प्रदीप डबराल , युद्धवीर सिंह चौहान , सुरेन्द्र रावत , संग्राम पुण्डीर ,संतन रावत , सुमित थापा , आनन्द बहुगुणा , अनुज नौटियाल ,आदि बड़ी संख्या में उत्तराखंडी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button