इस वर्ष का दशहरा मेला देहरादून में भव्य नजारा देखने लायक होगा: संतोख

उत्तराखंड: 30 सितंबर. 2025, मंगलवार को देहरादून / राजधानी स्थित आज त्यागी रोड स्थित एक होटल पर बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा आगामी 2 अक्टूबर दिन वीरवार को दशहरे के उपलक्ष में प्रेस वार्ता रखी गई। इस दौरान दशहरा कमेटी के अध्यक्ष संतोख नागपाल ने पत्रकारो को जानकारी दे कि इस वर्ष का दशहरा मेला परेड ग्राउण्ड देहरादून में खास होने जा रहा है ।
वही जिसमें दशहरा मेला कार्यक्रम मैं बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी प्रधान संतोख सिंह नागपाल ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष में बिरादरी द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ 78वां दशहरा महापर्व मनाया जा रहा है । इसके अंतर्गत इस वर्ष पुतलो में रावण 121 फुट, मेघनाथ, कुंभकरण 70-75 फुट व एशिया की सबसे बड़ी लंका 45 x 45 फुट की बनाई जा रही है ।
जिसके आगे दो पुतले खड़े किये जाएंगे एवं भव्य लाइटिंग का भी भव्य नजारा देखने लायक होगा ।शोभायात्रा 2 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को दिन 2:00 बजे कालिका मंदिर स्थित श्री गोपीनाथ मंदिर से प्रारंभ होगी । वहां से कालिका भवन होते हुए अंसारी मार्ग, पलटन बाजार, घंटाघर , एशलेहाल गांधी पार्क से होते हुए परेड ग्राउंड में पहुंचेगी । वहां पर 5:00pm बजे लंका दहन, मेघनाथ ,कुंभकरण एवं 6:05pm पर रावण दहन का कार्यक्रम होगा ।
इसके अगले दिन 3 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को भरत- मिलाप कार्यक्रम भी परेड ग्राउंड में सायं 4:00pm बजे होगा। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष सरदार संतोख सिंह नागपाल,हरीश डोरा, अमित कपूर ,प्रेम भाटिया, संजय चांदना ,संजीव विरमानी, अमित भाटिया, रमेश खनिजो, आनंद मुनियाल ,मनोज साहनी, दीपक ग्रोवर, ऋषि, चंदन दुआ, कृष्णा, अभिषेक वाधवा, एवं बिरादरी के काफी सदस्य उपस्थित थे।