उत्तराखंडत्योहार/दिवसदेहरादून

हरितालिका तीज उत्‍सव की तैयारियों में जुटी मातृशक्‍तियाँ..!

उत्तराखण्ड: 18 जुलाई 2025 शुक्रवार को देहरादून /राजधानी में   “गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्‍सव मेला -2025 ” का भव्‍य आयोजन दिनांक 24अगस्त रविवार 2025 को महेंद्र ग्राउंड ,गढी़ कैंट में होने जा रहा है । इस वर्ष की कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती सविता छेत्री ने बताया कि मातृशक्‍तियाँ इस भव्‍य मेले को सफल बनाने की तैयारियों में जुटी हुई हैं । बैठकों के साथ – साथ प्रचार प्रसार की कईं टीमें अलग अलग क्षेत्रों में जा रही हैं ।

इस मेले में अपनी संस्‍कृति एवं लोकनृत्य की कला को दर्शाने हेतु रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है ,जिनका चयन द्वारा ऑडिशन किया जाता है । सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियों के चयन हेतु ऑडिशन होंगे। ऑडिशन द्वारा चयनित बेहतरीन ग्रुप ही 24अगस्त 2025को मंच पर अपनी लोकनृत्य की छटा बिखेरेगें । सांस्‍कृतिक सचिव श्रीमती उपासनाथापा एवं   बुद्धिमान थापा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गये हैं |

इस मौके पर मीडिया प्रभारी  देविन शाही ने बताया कि कईं सांस्‍कृतिक ग्रुपों के आवेदन आ चुके हैं ।आवेदक टीमों में से ही बेहतरीन टीमों का चयन किया जायेगा । ऑडिशन 10अगस्त 2025दिन रविवार समय 11:00बजे से 3:00बजे तक स्थान गोर्खाली सुधार सभा मानेकशॉ सभागार, ऑडिशन वाले दिन ही “तीज क्‍वीन” एवं ” तीज प्रिंसेस ” के प्रतिभागी आवेदकों का रजिस्ट्रेशन भी होगा । साथही विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई रंगारंग पारंम्परिक लोककला को दर्शाने वाली तीज टोलियों का आवेदन भी इसी दिन रजिस्ट्रेशन द्‍वारा स्‍वीकृत होंगे । इस बैठक में सूर्य बिक्रम शाही, श्रीमती गोदावरी थापली,श्रीमती प्रभा शाह ,श्रीमती कमला थापा , श्रीमती प्रमिला खत्री , श्रीमती विनीता क्षेत्री , श्रीमती पूजा सुब्बाचंद, श्रीमती ज्योति कोटिया,श्रीमती निर्मला थापा, श्रीमती संध्या थापा,श्रीमती सरोज गुरुंग,श्रीमती माया पंवार, श्रीमती मधु खनाल, श्रीमती कविता माहुर,  एन०बी० खत्री  उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button