उत्तराखंडदेहरादूनविविध

महानगर कांग्रेस ने जल संस्थान मुख्य महाप्रबन्धक को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखण्ड : 11 मार्च 2025 ,देहरादून। पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियो के एक प्रतिनिधिमंडल ने जल संस्थान के मुख्य महाप्रबन्धक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए देहरादून महानगर में पेयजल लाईनों में स्मार्ट मीटर लगाने का प्रस्ताव निरस्त किये जाने एवं महानगर की पेयजल व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की। मुख्य महाप्रबन्धक जल संस्थान को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य एक पर्वतीय राज्य है जिसके चलते यहां के पानी में कैल्शियम की मात्रा अत्यधिक होने के कारण पानी के मीटर जल्दी-जल्दी खराब हो जाते हैं जिसका खामियाजा आम उपभोक्ता को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के कई क्षेत्रों में पूर्व में लगाये गये स्मार्ट पानी के मीटर इसके स्पष्ट प्रमाण हैं जो अत्यधिक कैल्शियम जमने के कारण कुछ ही दिनों में खराब हो चुके हैं। पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने यह भी कहा कि पानी का मीटर खराब होने के चलते विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को पानी का औसत बिल भेज दिया जाता है जो कि न्याय संगत नहीं है। साथ ही विभाग द्वारा लगाए जा रहे पानी के स्मार्ट मीटर की कीमत एवं उसे लगाने का खर्च बहुत अधिक है जिसे गरीब आदमी एवं एक आम उपभोक्त वहन नहीं कर सकता है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने अवगत कराया कि महानगर के खुडबुडा वार्ड नं. 22 एवं 23 में सीवर लाईनों का गंदा पानी पेजल लाईनों मे आ रहा है जिसे बदला जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि वार्ड नं. 32 बल्लूपुर राम विहार क्षेत्र में ट्यूबवैल निर्माण के लिए खोदी गई सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है जिससे आये दिन क्षेत्र में दुर्घटनायें घटित हो रही हैं तथा लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने देहरादून महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही अवैध बोरिंग की ओर मुख्य महाप्रबन्धक का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि अवैध बोरिंग के चलते न के वल भूमिगत जल स्तर को नुकसान पहुंच रहा है अपितु अत्यधिक जल शोधन से विभाग को राजस्व की भी हानि हो रही है जिस पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने महानगर में स्मार्ट मीटर लगाये जाने की योजना को भी निरस्त किये जाने की मांग करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगाया जाना किसी भी परिस्थिति में जनहित में नहीं होगा।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, प्रदेश प्रवक्ता दीप बोहरा, अर्जुन सेानकर, पूर्व पार्षद प्रवीन त्यागी, पार्षद अमित भंडारी, महिपाल शाह, रिपु दमन, महेश जोशी आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button