इसी तरह नगर निगम व पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस अपना परचम लहराएगी: जोशी

उत्तराखण्ड : 13 जुलाई 2024 ,देहरादून। शनिवार को मंगलौर हरिद्वार सीट पर उपचुनाव के परिणाम के बाद आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने मंगलौर और बद्रीनाथ में कांग्रेस की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहां की यह जीत आम जनता की जीत है जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश के अंदर अराजकता का माहौल बनाकर रखा था उससे आम जनता ट्रस्ट हो चुकी है जिस प्रकार से सरकारी मशीनरी का खुलकर दुरुपयोग किया गया।
वह सारीजनता ने देखा डरा धमका कर लोगों को चुनाव में अपने पक्ष में करने का जिस प्रकार से उन्होंने कार्य किया वह भी निश्चित ही निंदनीय है आगे आने वाले चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करते रहेंगे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रकार से सरकारी मशीनरी और धन बल का प्रयोग उत्तराखंड की राजनीति में चलाया वह निश्चित तौर से स्वतंत्रत लोकतंत्र के लिए घातक साबित होगा ।
इस दौरान जोशी ने कहा कि यह तो शुरुआत है। साथ ही सुन रहा आने वाले चुनाव में नगर निकाय और पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस अपना परचम लहराएगी और 2027 में राज्य में जब विधानसभा का चुनाव होगा तो राज्य के अंदर से भारतीय जनता पार्टी का सुफड़ा साफ होना निश्चित है।